उत्तरकाशी: आम आदमी पार्टी के दिल्ली कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम आज गंगोत्री विधानसभा के धनारी मंडल भ्रमण पर रहे जहां पहुंचने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने लोगों से मिलकर कर्नल कोठियाल के लिए घर घर जाकर डोर टू डोर प्रचार किया । इस दौरान राजेंद्र पाल गौतम ने बीजेपी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ हिन्दू मुस्लिम करते रहने से विकास नही होता। उन्होंने कहा कि दोनों दल सिर्फ चुनाव मे ही हिन्दू मुस्लिम करते है इनको जातिवाद के अलावा और कोई राजनीति नहीं आती।
आज उत्तराखंड में संसाधनों की कमी नहीं है ,सिर्फ एक दूरदर्शी सोच की जरूरत है । उन्होंने कहा कि पहले यंहा पर विकल्प की कमी थी लेकिन इस समय आम आदमी पार्टी के रूप मे एक दूरदर्शी सोच वाले कर्नल कोठयाल जी है जो प्रदेश के विकास और प्रदेश के नव निर्माण की बात करते हैं। कर्नल कोठियाल ने फौज में रहते हुए हजारों युवाओं को निशुल्क को ट्रेनिंग देकर फौज में भर्ती करवाया है और सरकार बनाने के बाद वह लाखों युवाओं के सपनों को साकार करते हुए कई युवाओं को फौज में भर्ती भी करवाएंगे। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अबकी बार आम आदमी पार्टी को प्रदेश के विकास के लिए भारी मतों से विजई बनाएं और कर्नल कोठियाल को चुनाव में जीत दिलाएं ताकि वो उत्तराखंड नवनिर्माण कर सकें।
यह भी पढ़े: अरविंद केजरीवाल पहुंचे हरिद्वार,चुनावी रणनीति को धार देने के साथ की समीक्षा बैठक: AAP