Monday, December 16, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeपॉलिटिक्सकर्नल कोठियाल ने मनाया अपना 53 वां जन्मदिन, परिजनों और कार्यकर्ताओं ने...

कर्नल कोठियाल ने मनाया अपना 53 वां जन्मदिन, परिजनों और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर करवाया मुंह मीठा

देहरादून: आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल ने आज अपने परिजनों के साथ अपने आवास पर अपना 53 वां जन्मदिवस बडी ही धूम धाम से मनाया । इस दौरान भारत माता मंदिर महामंडलेश्वर स्वामी ललिता नंद गिरि जी महाराज भी उनके बसंत विहार आवास पर मौजूद रहे और उन्होंने कर्नल कोठियाल को आशिर्वाद दिया। कर्नल कोठियाल ने केक काटकर सभी का मुंह मीठा करवाया। कर्नल कोठियाल ने इस दौरान कहा कि आज जहां उनका जन्मदिन उनके परिजन और पार्टी के कार्यकर्ता धूमधाम से मना रहे हैं वो सभी का धन्यवाद देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज सभी यूक्रेन और रुस के बीच हो रहे युद्व से चिंतित हैं।

उत्तराखंड के कई छात्र और अन्य लोग अभी भी संकट में फंसे हुए हैं। वो अपने जन्मदिवस पर सही प्रार्थना करते हैं कि राज्य सरकार केन्द्र के साथ मिलकर जल्द से जल्द उन सभी प्रदेशवासियों को सुरक्षित भारत लाने का प्रयास करे। उन्होंने आगे कहा कि इस संकट की घडी में आप पार्टी सरकार के साथ खडी है और अगर राज्य सरकार उनसे किसी भी प्रकार का सहयोग लेना चाहती है तो वो पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मैंने फौज में रहने के दौरान ऐसी कई परिस्थितियों को करीब से देखा है ,लेकिन यह समय संयम बरतने का है।

उन्होंने सभी उन परिजनों से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि लोग धैर्य रखें जल्द ही हालात दुरुस्त होंगे और सभी भारत वासी जल्द वतन लौटेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अगर किसी भी परिजन को एंबेसी संबंधी कोई भी दिक्कत आती है तो वो मुझसे संपर्क कर सकता है। वहीं देर शाम आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया भी कर्नल कोठियाल के आवास पहुंचे और उन्होंने कर्नल कोठियाल को जन्मदिवस की ढेरों शुभकामनाएं दी।

यह भी पढ़े: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि सपा सरकार के दौरान अपराधियों को मिल रहा था संरक्षण

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular