देहरादून: विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस दिसंबर अंत तक प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर देगी। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी में टिकट के दावेदारों को लेकर दो सर्वे पूरे किए जा चुके हैं। सर्वे के आधार पर दावेदारों के नाम स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखे जाएंगे। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल भी इसी तरफ इशारा कर रहे हैं आपको बता दें कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल पहले भी कह चुके हैं कि लगभग 36 से ज्यादा सीटें ऐसी हैं जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी लगभग तैयार हैं जिनके बस नाम की घोषणा करनी है ऐसे में प्रदेश प्रभारी द्वारा दिए गए संकेत साफ बताते हैं कि कांग्रेस किस तरह से 2022 के चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी तय कर रही है ।
अविनाश पांडेय वर्ष 2017 के चुनाव में भी उत्तराखंड के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य थे। प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आने के लिए पूरा जोर लगा रही है। जन मुद्दों को उठाने से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकर्त्ताओं को जोड़ने की कवायद जोरों पर है। इसके साथ ही कांग्रेस इस बार जिताऊ चेहरों पर ही दांव खेलने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कांग्रेस लगातार सभी विधानसभा सीटों पर सर्वे करवा रही है। पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी इस बात का आकलन कर रही है कि जो भी दावेदार हैं, वे पार्टी के प्रति कितने समर्पित हैं।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: केन्द्रीय रक्षा मंत्री एवं मुख्यमंत्री ने किया शहीद सम्मान यात्रा का शुभारम्भ