Delhi BJP की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की शुरुआत

दिल्ली : दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP) प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की अध्यक्षता में दो दिवसीय कार्यकारिणी का शनिवार को दीप प्रज्ज्वलन और वंदे मातरम के साथ शुभारंभ किया गया। दिल्ली बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने कार्यकारिणी में शामिल सदस्यों को संबोधित करते हुए आगामी तीन महीनों में पार्टी के होने वाले तमाम कार्यक्रमों और संगठन को मजबूत करने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

पोल खोल अभियान ने केजरीवाल को दिखाया आईना
आदेश गुप्ता ने कहा कि बीजेपी (Delhi BJP) द्वारा केजरीवाल सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए चलाए गए ‘पोल खोल’ अभियान ने केजरीवाल को आईना दिखाने का काम किया है। केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने जिस तरह से कोरी और झूठी बयानबाजी कर दिल्ली की जनता को गुमराह किया था, वह सबके सामने सब दूध का दूध पानी का पानी हो गया। मुफ्त बिजली के नाम पर लोगों के आए लाखों रुपये के बिल ने भी केजरीवाल की मुफ्त राजनीति की पोल खोल दी । तीन सप्ताह तक चले ‘पोल खोल’ अभियान ने केजरीवाल की हर योजना की सच्चाई को दिल्ली की जनता के सामने लाकर रख दिया।

यह भी पढ़े: कुलगाम और पुलवामा में एनकाउंटर, दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर