Saturday, December 14, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeपॉलिटिक्सदिल्ली: CM केजरीवाल के घर बवाल पर आठ गिरफ्तार, 'AAP' ने किया...

दिल्ली: CM केजरीवाल के घर बवाल पर आठ गिरफ्तार, ‘AAP’ ने किया हाईकोर्ट का रुख

दिल्ली: गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर बुधवार को हुई तोड़फोड़ की घटना के आरोप में दिल्ली पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं केजरीवाल के घर हुए इस बवाल पर आप (AAP) ने हाईकोर्ट का रुख किया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस मुद्दे पर हाईकोर्ट से अनुरोध किया है कि एक स्वतंत्र एसआईटी इस मामले की जांच करे। इस मामले में दिल्ली पुलिस बाकी लोगों की तलाश कर रही है और पुलिस की छह टीमें इस घटना को लेकर आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी में लगी हुई है।

इस मामले को लेकर उत्तरी जिला के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास के बाहर हुई तोड़फोड़ के आरोप में पुलिस ने 70 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था और बाद में उनसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया। वहीं अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट व सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

यह भी पढ़े: PM मोदी ने सेवानिवृत्त राज्यसभा सदस्यों से आने वाली पीढ़ियों को सदन के अपने अनुभव से प्रेरित करने का आग्रह किया

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular