गोरखपुर: सांगठनिक कार्य के सिलसिले में गोरखपुर आए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने उनसे दोनों राज्यों के अंतरसंबंधों व वर्तमान में पार्टी द्वारा चलाए जा रहे महासंपर्क महाभियान पर चर्चा की।
रविवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचने पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत (Trivendra Singh Rawat) ने सबसे पहले गुरु गोरखनाथ का दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 09 वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे महासंपर्क महाअभियान में रावत को बांसगांव समेत पांच लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी मिली हुई। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने उनसे महाभियान के कार्यक्रमों पर बातचीत की।
यह भी पढ़े: CM धामी से स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड समर गेम्स के लिए जा रहे खिलाड़ियों और कोच ने भेंट की