Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeपॉलिटिक्स17 अप्रैल को उत्तराखंड कांग्रेस की कमान संभालेंगे करण माहरा

17 अप्रैल को उत्तराखंड कांग्रेस की कमान संभालेंगे करण माहरा

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Eleciton) में करारी हार के बाद अब कांग्रेस (Congress) ने प्रदेश नेतृत्व में बदलाव किया है। कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने बदलाव करते हुए नए प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष नाम जारी कर दिया है। जिसको लेकर बयान बाजी का दौर शुरू हो चुका है। इसकी बीच उत्तराखंड कांग्रेस (Uttarakhand Congress) के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने जा रहे करण माहरा (Karan Mehra) का बयान सामने आया है।

करण माहरा ने कहा, “मैं 17 अप्रैल को उत्तराखंड कांग्रेस प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालूंगा। मैंने इस संबंध में सभी से बात की है, किसी को कोई भी परेशानी नहीं है। जब भी पार्टी में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाता है तो प्रतिक्रियाएं आती हैं। ऐसे में यह एक अस्थायी प्रतिक्रियाएं होती हैं। हम पार्टी के लिए अलगे पांच साल में चीजों को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे।” वहीं करण मेहरा ने कांग्रेस विधायक हरीश धामी के सीट छोड़ने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मुझे ऐसा कोई बयान नहीं मिला है। मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं।”

यह भी पढ़े: ACS गृह और डीजीपी मुकुल गोयल की समीक्षा बैठक

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular