Lok Sabha Election 2024: मथुरा में हेमा मालिनी के सामने कांग्रेस ने उतारा मुक्केबाज

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की शुरुआत 19 अप्रैल 2024 से हो रही है। इस दिन 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार सिलेक्शन की उहापोह में कांग्रेस फंसी हुई है। कांग्रेस अब तक मथुरा से किसको चुनावी मैदान में खड़ा करेंगी अब तक निर्णय नहीं ले पाई है। बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के सामने कांग्रेस मजबूत प्रत्याशी को उतारना चाहती है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस की तरफ से हरियाणा के ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह उम्मीदवार हो सकते हैं। आपका बता दें विजेंदर जाट हैं। ऐसे में जाट कार्ड कांग्रेस को काफी फायदेमंद हो सकता है। जानकारी है कि विजेंदर सिंह मथुरा से चुनाव लड़ने के खुद से इच्छा जाहिर की हैं। इसलिए कांग्रेस भी जाट बाहुल्य सीट पर जाट कार्ड खेलने की तैयारी में है।