देहरादून: बीजेपी (BJP) युवा मोर्चा के दर्जन भर से ज्यादा नेता आज कांग्रेस में शामिल हुए । नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कांग्रेस में शामिल होने पर उन सभी का स्वागत किया । इस अवसर पर बोलते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि बीजेपी युवा मोर्चा के बहुत से साथी आज कांग्रेस में शामिल हुए , मैं उन सभी साथियों का कांग्रेस में शामिल होने पर हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं ।
प्रीतम सिंह ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में बैठी बीजेपी (BJP) ने नौजवान साथियों को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन सरकार ने इन साढ़े चार सालों में इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया और सरकार नौजवानों को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है । इसलिए आज उत्तराखंड का नौजवान आशा भरी नजरों से कांग्रेस की ओर देख रहा है । जिस विश्वास के साथ नौजवान कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं तो हमारा भी दायित्व और कर्तव्य बनता है कि जब कांग्रेस सत्ता में आए तो हम उनकी भावनाओं के अनुरूप काम करें ।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: Shri Krishna Janmashtami: हाथी घोड़ा पाल की, जय कन्हैया लाल की, देखे नन्हे राधा कृष्ण का मनमोहक रूप