मतगणना से पूर्व BJP की तैयारी, 7 मार्च को बैठक

देहरादून:  उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी 10 मार्च की चुनाव मतगणना को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं। इसे लेकर 7 मार्च को पार्टी की बैठक आयोजित की गई है जिसमें प्रदेश चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद जोशी शिरकत करेंगे।
भाजपा (BJP) प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि 7 मार्च को 11 बजे होटल पैसिफिक मे 10 मार्च को होने वाली मतगणना को लेकर तैयारी बैठक सुनिश्चित की गई है । चौहान ने बताया कि बैठक मे सभी सांसद, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रत्याशी एवं विधानसभा प्रभारियों को आमंत्रित किया गया है।

 

यह भी पढ़े: https://DM राजेश कुमार ने की यूक्रेन से बार्डर में पंहुचे मेडिकल के विद्यार्थियों विनायक थपलियाल एवं अस्मिता थपलियाल के परिजनों से मुलाकात