Saturday, December 14, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeपॉलिटिक्सजरुरतमन्दो की पेंशन में वृद्धि धामी सरकार का फैसला सराहनीय: BJP

जरुरतमन्दो की पेंशन में वृद्धि धामी सरकार का फैसला सराहनीय: BJP

देहरादून: भाजपा (BJP) के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि सरकार गठन के एक सप्ताह के भीतर जिस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गरीब,असहाय और कमज़ोर तबके के हित मे फैसले लेने की शुरुआत की है,उससे उन्होंने भाजपा (BJP) के इस नारे को भी पुख्ता किया है कि किया है करती है करेगी सिर्फ भाजपा। उन्होंने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन,दिव्यांग,अनाथ जनो की पेंशन में वृद्धि और पति-पत्नी दोनों को पेंशन देने का फैसला एतिहसिक है। इससे प्रदेश में हजारों परिवारों को लाभ मिलेगा। वहीं पुलिस विभाग में भी चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों को बर्दी भत्ता देने का फैसला कर्मचारी हित मे बडा फैसला है।

चौहान ने कहा कि सीएम नियुक्त होते ही धामी ने प्रदेश में सामान नागरिक आचार संहिता की घोषणा कर यह संदेश दिया कि वह प्रदेश हित मे लगातार बड़े निर्णय लेंगे। राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार के कार्यों का रोडमैप है और मुख्यमंत्री उन पर फोकस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले विपक्षी सीएम की घोषणाओं पर सवाल खड़े करने में पीछे नहीं रहे,लेकिन जिस अंदाज में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निर्णय ले रहे हैं,उससे निश्चित है कि राज्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार करने की दिशा मे आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़े: MCD Bill: अमित शाह ने बताया की केंद्र ने दिल्ली के तीन नगर निगमों को एकजुट करने का फैसला क्यों किया 

RELATED ARTICLES

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular