लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा (BJP) ने अपनी प्रचार रणनीति तैयार करना शुरू दी है। उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी समेत भाजपा के कई नेताओं की रविवार को बनारस और दिल्ली में बैठकें हुईं। इनमें तय हुआ की अगले डेढ़ महीने के भीतर उत्तर प्रदेश के सभी क्षेत्रों में 200 से ज्यादा रैलियों का आयोजन किया जाए। केंद्र सरकार के 30 मंत्रियों को इन रैलियों और कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी गई है।
भाजपा (BJP) सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश चुनाव की सबसे ज्यादा तैयारियां की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में होने वाले विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा फोकस उत्तर प्रदेश पर ही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कुछ अन्य बड़े नेताओं की सर्वाधिक चुनावी रैलियां उत्तर प्रदेश में होंगी।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: https://कांग्रेस राज में नो वर्क विद आउट कमीशन का रहा चलन : जे.पी. नड्डा