Wednesday, April 23, 2025
Homeपॉलिटिक्स‘हमें गिरफ्तार करके भी कभी चुप नहीं करा पाओगे: राहुल गांधी

‘हमें गिरफ्तार करके भी कभी चुप नहीं करा पाओगे: राहुल गांधी

दिल्ली:  विजय चौक पर विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पुलिस हिरासत में लेकर किंग्सवे कैंप ले जाया गया है। इस बीच उन्होंने ट्वीट करते हुए केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा है कि तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते। पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे। ‘सत्य’ ही इस तानाशाही का अंत करेगा। एक तरफ जहां सोनिया गांधी से ईडी ऑफिस में पूछताछ की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ विजय चौक पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को किंग्सवे कैंप ले जाया गया है। राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा- हमने बेरोजगारी की बात की, ये हमें बैठने नहीं दे रहे हैं। अंदर चर्चा नहीं करते हैं। हमें यहां पर बैठने नहीं दे रहे हैं और गिरफ्तार कर रहे हैं।

यह भी पढ़े: PM मोदी और CM धामी की तस्वीर लगी BJP प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर की कावड़ रही आकर्षण का केंद्र

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular