देहरादून: इस दीवाली ज्योतिषाचार्य योगिता उपाध्याय से जाने दिवाली पर किए जाने वाले उपाय जिससे आपके घर माँ लक्ष्मी सुख और समृद्धि लेकर आये।
- धनतेरस के दिन साबुत धनिया खरीद कर लाएं और इसे मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि को अर्पित कर दें । इसके बाद मन ही मन दोनों के सामने अपनी मनोकामना बताएं, इसके बाद इस धनिया को घर के किसी स्थान पर मिट्टी में दबा दें, इसमें से थोड़ी सी धनिया बचा लें और इसे लाल कपड़े में बांधकर, पैसे रखने वाली जगह पर रख दें। ऐसा करने से आपके घर म होने वाली पैसों की दिक़्क़त हट जाएगी ।
- दिवाली के दिन दीपावली की रात श्रेष्ठ मुहूर्त में महालक्ष्मी का पूजन करें। पूजन में तेज सुगंध वाली अगरबत्ती, धूप, इत्र, अष्टगंध का प्रयोग करें। लाल चंदन का भी उपयोग करें। इस संबंध में मान्यता है कि तेज सुगंध से लक्ष्मी हमारे घर पर कृपा बरसाती हैं।
- दीपावली पर लक्ष्मी पूजन के बाद घर के सभी कमरों में शंख और घंटी बजाना चाहिए। इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा और दरिद्रता बाहर चली जाती है। मां लक्ष्मी घर में आती हैं। दीपावली पर तेल का दीपक जलाएं और दीपक में एक लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें। किसी हनुमान मंदिर जाकर ऐसा दीपक भी लगा सकते हैं। रात को सोने से पहले किसी चौराहे पर तेल का दीपक जलाएं और घर लौटकर आ जाएं। ध्यान रखें पीछे पलटकर न देखें।
ये सारे उपाय करने से आपके घरों मैं माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी मेरी ओर से आप सभी को दिवाली की शुभकामनाएँ ।
ज्योतिषाचार्य योगिता उपाध्याय से परामर्श के लिए संपर्क करे उनके इंस्टाग्राम एकाउंट पर https://instagram.com/yogi_soulenergyhealer?igshid=MXdnYnd3eXliNmQ5OQ==