देहरादून: भाई-बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षाेल्लास के साथ संपन्न हुआ। देहरादून सहित देश के अलग अलग शहरों में बहनों ने अपने भाइयों की हथेली पर रक्षा सूत्र बांधकर (Raksha Bandhan 2021) उनके लंबी आयु की कामना की, आपको बता दे कि रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त की बेला में बहनों ने भाईयों के माथे पर तिलक लगाकर राखी बांधी, आरती उतारी और मुंह मीठा कराया।
भाइयों ने इस वर्ष बहनों को रक्षा का वचन देते हुए उपहार के साथ रक्षा कवच मास्क देकर अपना कर्तव्य निभाया। (Raksha Bandhan 2021) भाइयों को राखी बांधने को बहनें सुबह से ही काफी उत्साहित दिखी। सुबह से ही बहनें राखी, चंदन, फूल, दीपक, मिठाई की थाली सजाकर भाईयों का इंतजार कर रही थी।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: घर के इनडोर प्लांट आपके स्वास्थ्य को कैसे लाभ पहुंचा सकते हैं, ध्यान रखने योग्य बातें