लखनऊ: वट सावित्री व्रत (Vat Savitri Vrat) 10 जून, गुरुवार को है। वट सावित्री व्रत जीवनसाथी की लंबी आयु और स्वस्थ जीवन (Partner Long Age And Healthy Life) की कामना हेतु किया जाता है। इस दिन महिलाएं बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं, परिक्रमा करती हैं और कलावा बांधती हैं। इस बार शनि जयंती और सूर्य ग्रहण वाले दिन वट सावित्री व्रत पड़ रहा है। वट सावित्री व्रत पति की लंबी आयु के लिए रखा जाता है। इसमें पूजन सामग्री का काफी महत्व होता है क्योंकि इसके बिना पूजा अधूरी मानी जाती है। इसलिए बेहतर है कि व्रत रखने से पहले ही आप ये पूजा सामग्री खरीदकर घर पर रख लें ताकि ऐन वक्त पर जल्दबाजी में कोई सामान भूल न जाएं।
वट सावित्री व्रत के लिए पूजन सामग्री:
(Vat Savitri Vrat) बांस की लकड़ी से बना बेना (पंखा), लाल और पीले रंग का कलावा, अगरबत्ती या धूपबत्ती, पांच प्रकार के 5 फल, तांबे के लोटे में पानी, पूजा के लिए सिन्दूर (बिना इस्तेमाल किया हुआ) और लाल रंग का वस्त्र पूजा में बिछाने के लिए।
वट सावित्री व्रत शुभ मुहूर्त:
अमावस्या तिथि प्रारम्भ: 9 जून 2021, दोपहर 01:57 बजे ।
अमावस्या तिथि समाप्त: 10 जून 2021, शाम 04:22 बजे ।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: http://DCGI ने दी कोवोवैक्स वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल को मंजूरी