देहरादून: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की तैयारियों को लेकर सरकार और खेल विभाग की तैयारियां जोरों पर हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य के नेतृत्व में आयोजन को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों (38th National Games) को लेकर उत्तराखंड खेल निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर ने बताया की उत्तराखंड के लिए यह एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि इस आयोजन के माध्यम से राज्य को देशभर में एक मंच पर प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। उन्होंने ने कहा 38 वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन सात स्थानों पर किया जाएगा।
इनमें देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल, रुद्रपुर व गुलरभोज शामिल हैं लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी चाहते है की टिहरी और पिथौरागढ़ में भी कुछ खेलों का आयोजन किया जाये जिससे खेलों के दौरान यहां आने वाले लोगो को पहाड़ की खूबसूरती और संस्कृति से जुड़ने का मौका मिले, जिसके ज़रिये टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। खेल निदेशक ने कहा जिसके लिए तैयारी की जा रही है, यह आयोजन (38th National Games) राज्य के खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने और देश की शीर्ष स्तर की प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर प्रदान करेगा। इसके अलावा, आयोजन की सफलता से उत्तराखंड की खेल सुविधाओं और ढांचे को भी मजबूती मिलेगी, जिससे भविष्य में और भी बेहतर आयोजनों की मेजबानी की जा सकेगी।
कहा तक हुई तैयारी ?
उत्तराखंड खेल निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर ने बताया की खेल मंत्री रेखा आर्य के निर्देशन में उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए अपनी अंतिम तयारियों की तरफ अग्रसर है। जिसमे सबसे महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर है। जिसको लेकर लगातार काम चल रहा है और खेल मंत्री रेखा आर्य स्वयं अपडेट ले रही है।
क्या 37 प्रतिस्पर्धा में खिलाडी लेंगे भाग ?
खेल निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर ने कहा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता हमारी कोशिश है की हम सभी 37 स्पर्धाओं में भाग ले साथ ही मैडल लेकर आये। जिसके लिए जल्दी ही खिलाडियों का फिटनेस टेस्ट होना है जिसकी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है ।
किस बात पर रहेगा ज़ोर ? खेल निदेशक ने कहा इस आयोजन को सफल बनाने के साथ ही सिंगल डिजिट स्थान पर आना हमारा लक्ष्य।