दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की नई जर्सी लांच हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को नई जर्सी शेयर की। इसमें पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर दिखाई दे रही हैं। इनदोनों के साथ हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, शेफाली वर्मा और रेणुका नजर आ रही हैं।
BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम की नई T20 जर्सी लांच की।
(सोर्स: BCCI) pic.twitter.com/37ZnbDSDNM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2022
नई जर्सी का रंग आसमानी है। हालांकि कंधों और बाजुओं पर गहरा नीला रंग है जो पिछली जर्सी का रंग था। जर्सी हालांकि प्लेन नहीं हैं। इस पर डिजाइन है जिसमें कई सारे ट्राइंगल नजर आ रहे हैं। एमपीएल स्पोर्ट्स और बायजूस का नाम इस जर्सी पर है और जर्सी के बीच में इंडिया लिखा हुआ है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में भी यही जर्सी पहने हुए दिखाई देगी।
यह भी पढ़े: बागपत: गुमशुदा भतीजी की शिकायत दर्ज़ कराने गए व्यक्ति को थप्पड़ मारने वाले थाना प्रभारी का तबादला