Commonwealth Games 2022: भारत की झोली में दो और मेडल, ट्रिपल जंप में एल्डोस पॉल ने गोल्ड और अब्दुल्ला ने जीता सिल्वर

बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) के ट्रिपंल जंप इवेंट में भारत ने इतिहास रच दिया है। भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पहली बार इस स्पर्धा में गोल्ड मिला है। यहां भारत को एक नहीं बल्कि दो पदक मिले है। सिल्वर मेडल भी भारत की झोली में आया है। एल्डोस पॉल (Eldhose Paul) ने भारत के लिए गोल्ड जीता है। वहीं अब्दुल्ला अबुबकर (Abdulla Aboobacker) ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। इस इवेंट में एक और भारतीय खिलाड़ी प्रवीण चित्रावल (Praveen Chithravel) भी शामिल थे। वह फाइनल में चौथे पायदान पर रहे।


एल्डोस पॉल ने यहां 17.03 मीटर और अब्दुल्ला अबुबकर ने 17.02 मीटर छलांग लगाई। यह इन दोनों खिलाड़ियों का अपने पूरे करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। (Commonwealth Games 2022) प्रवीण चित्रावल ने भी यहां 16.89 मीटर दूरी पार की। वह बेहद करीब से ब्रॉन्ज मेडल चूक गए।

यह भी पढ़े: Commonwealth Games 2022: भारत को संदीप कुमार ने दिलाया ब्रॉन्ज मेडल