दिल्ली: देश की फर्राटा धाविका दुती चंद इन दिनों ग्राउंड पर जमकर पसीना बहा रही हैं। दुती ने बताया की उन्हें उम्मीद है कि वह आगामी टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत को पदक दिलाएंगी। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने अपनी ट्रेनिंग के बारे में कहा, मेरी ट्रेनिंग बहुत अच्छी चल रही है, मैं सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक अभ्यास करती हूं, उसके बाद 11 से लेकर 12 बजे तक, जबकि शाम में 4 बजे से लेकर 6 बजे तक कड़ी मेहनत करती हूं।
Odisha | I’m feeling proud & happy to be qualified for the Tokyo Olympics in both the 100m & 200m races via the World Rankings quota. I’m very thankful to my trainers. I will perform well in Olympics & I aim to qualify for the semi-finals: Indian sprinter Dutee Chand pic.twitter.com/ZStwXF46Y8
— ANI (@ANI) July 4, 2021
25 वर्षीया धाविका दुती चंद दूसरी बार खेलों के महाकुंभ में हिस्सा लेने को तैयार हैं। वह टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में महिलाओं की 100 मीटर और 200 रेस में भारत की तरफ से चुनौती पेश करेंगी। इससे पहले साल 2016 रियो ओलंपिक में भी दुती ने हिस्सा लिया था।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: नागपुर में नितिन गडकरी ने किया ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन, कहा- गरीबों की सेवा हमारी प्राथमिकता