उड़ीसा: फीफा अंडर-17 विमेंस वर्ल्ड कप के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है। जहां अंडर-17 वुमन वर्ल्ड फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए स्टेडियम तैयार हो चुके हैं, वहीं खिलाड़ियों से लेकर फैंस भी पूरी तैयारी में ही। इसके साथ ही ही हाल ही में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक वीडियो जारी कर लोगों फुटबॉल वर्ल्ड कप से जुड़ने के लिए टास्क दिया है।
खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किक ऑफ द ड्रीम अभियान में शामिल होने के लिए कानून मंत्री किरेन रिजिजू, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और एथलीट नीरज चोपड़ा और एक्टर अजय देवगन को नॉमिनेट किया है। दरअसल, इस अभियान के जरिए से फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में भाग ले रहीं भारतीय खिलाड़ियों को इनकरेज किया जायेगा और उनके लिए समर्थन जुटाया जाएगा।