देहरादून: उत्तराखंड पावर स्पोर्ट्स ग्रुप की भारोत्तोलन एवं शरीर सौष्ठव टीम ने ऑल इंडिया इलैक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के तत्वाधान में मध्य प्रदेश इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा जबलपुर, मध्य प्रदेश में आयोजित की गई 45वीं ऑल इंडिया इलैक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स बोर्ड बाॅडी बिल्डिंग एंड पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश में उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए क्रीड़ा समिति के सदस्य पवन राणा ने बताया कि दो दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर से आए खिलाड़ियों के बीच मैनेजर संजय विजेत्रा तथा टीम कोच विजयंत नायर के नेतृत्व में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से विशिष्ट पहचान बनाई।
पवन राणा ने बताया कि शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उत्तराखंड के रमन पटेल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। साथ ही नरेन्द्र कश्यप, प्रियम तिवारी तथा विकास शर्मा ने भी शानदार प्रदर्शन किया। पवन राणा ने बताया कि राज्य गठन के बाद से अब तक ऑल इंडिया पावर स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली किसी भी व्यक्तिगत प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड पावर स्पोर्ट्स ग्रुप की यह अब तक हासिल सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है। यूजेवीएन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने उत्तराखंड पावर स्पोर्ट्स ग्रुप द्वारा अर्जित इस उपलब्धि पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए कहा कि पावर स्पोर्ट्स ग्रुप व्यक्तिगत एवं टीम प्रतियोगिताओं में पिछले कुछ समय से निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन करता आ रहा है जोकि उनके जज्बे और लगन को दर्शाता है। डॉ. संदीप सिंघल ने आशा प्रकट की कि खिलाड़ी अन्य खेलों में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ऊर्जा विभाग एवं राज्य का नाम रोशन करते रहेंगे।