देहरादून: ओलंपिक में गोल्ड का 121 साल का सपना आज पूरा हुआ। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत के नीरज चोपड़ा ने देश को पहला गोल्ड मेडल दिला दिया है। इसके साथ ही आपको बता दें कि यह पहला मौका है जब एथलेटिक में भारत को ओलंपिक में कोई मेडल मिला है। नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल के साथ एथलेटिक्स में भारत को किसी मेडल का 121 साल का इंतजार खत्म हो गया है। जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने फाइनल में 87.58 मीटर के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। नीरज ने पहली बार में ही 87.03 मीटर और दूसरी बार में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका।
Just spoke to Neeraj Chopra & congratulated him on winning the Gold! Appreciated his hardwork & tenacity, which have been on full display during #Tokyo2020. He personifies the best of sporting talent & sportsman spirit. Best wishes for his future endeavours: PM Modi
(file pics) pic.twitter.com/5oSockuKV7
— ANI (@ANI) August 7, 2021
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत के नीरज चोपड़ा ने देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया जिसके बाद से ही देश झूम उठा या नेता क्या अभिनेता सभी ने नीरज को बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नीरज को बधाई दी यही नहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने पुष्कर सिंह धामी ने टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा द्वारा जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने तथा रेसलर बजरंग पूनिया को कांस्य पदक अर्जित करने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। मुख्यमंत्री ने इन दोनों खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी इस सफलता से पूरा देश गौरवान्वित हुआ है।
Well done @Neeraj_chopra1
Heartiest congratulations to you for securing Gold in men’s #JavelinThrow at #Tokyo2020.
You are India’s first Track and Field Olympic Gold Medalist. India is extremely proud of you. All the very best for your bright future. pic.twitter.com/iAXcGmR8cr
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 7, 2021
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: CM धामी ने वर्चुअल माध्यम से की भारतीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया से बात