Friday, April 25, 2025
Homeस्पोर्ट्सगोल्ड की हैट्रिक लगाने वाली दीपिका को CM सोरेन ने की 50...

गोल्ड की हैट्रिक लगाने वाली दीपिका को CM सोरेन ने की 50 लाख रुपये देने की घोषणा

झारखंड: मुख्यमंत्री CM हेमंत सोरेन ने भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी को 50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की। दीपिका ने पिछले महीने पेरिस में तीरंदाजी विश्व कप के तीसरे चरण में तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘मुख्यमंत्री ने हमारे चैंपियनों के लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा की, जिसमें दीपिका को 50 लाख रुपये, अंकिता और कोमोलिका को 20-20 लाख रुपये, सलीमा और निक्की को पांच पांच लाख रुपये तथा कोच (तीरंदाजी) पूर्णिमा महतो को 12 लाख रुपये नकद दिए जाएंगे।’

यही नहीं झारखंड के मुख्यमंत्री CM सोरेन ने 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण जीतने वाले झारखंड के खिलाड़ियों को दो करोड़ रुपये जबकि रजत पदक जीतने पर एक करोड़ रुपये और कांस्य पदक जीतने पर 75 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: Tokyo Olympics में बेहतर प्रदर्शन लिए दिन रात पसीना बहा रही है दुति चंद

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular