Thursday, February 20, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडनेशनल गेम्स क्लोजिंग सेरेमनी: अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को किया याद,...

नेशनल गेम्स क्लोजिंग सेरेमनी: अमित शाह ने पुलवामा शहीदों को किया याद, सुषमा स्वराज को दी विशेष श्रद्धांजलि

हल्द्वानी में नेशनल गेम्स क्लोजिंग सेरेमनी, गृहमंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने की शिरकत.

हल्द्वानी: नेशनल गेम्स क्लोजिंग सेरेमनी में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने सबसे पहले भारत माता के जयकारे लगाए. इसके बाद अमित शाह ने देवभूमि को खेलभूमि बनाने वाले सीएम पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी. इस दौरान अमित शाह ने मेघालय के सीएम को भी भविष्य में नेशनल गेम्स होस्ट करने के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि, आज देवभूमि से मेघालय तक आवाज जानी चाहिए.

अमित शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत चारधाम को नमन कर की. शाह ने कहा नेशनल गेम्स के आयोजन से ही खेलभूमि नहीं बनती. इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया. ये बड़ी बात है. उन्होंने कहा इन नेशनल गेम्स में उत्तराखंड 21वें नंबर से सातवें नंबर पर पहुंचा है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. शाह ने कहा कि, ऐसा पहली बार है जब पहाड़ी राज्य उत्तराखंड ने इतने मेडल जीते हैं. उन्होंने देवभूमि को खेलभूमि बनाने वाले सभी खिलाड़ियों को अनंत शुभकामनाएं दी है.

संबोधन की शुरुआत करने से पहले अमित शाह ने अगले साल होने वाले नेशनल गेम्स के लिए मेघालय के सीएम को ध्वज सौंपा. इस दौरान गृहमंत्री शाह ने कहा कि नेशनल गेम्स एक पहाड़ी राज्य से दूसरे पहाड़ी राज्य तक ही जा रहे हैं.

पुलवामा शहीदों को किया याद: अमित शाह ने पुलवामा के शहीदों को भी याद किया. केद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा इन जवानों की शहादत को देश को सुरक्षित किया. उन्होंने कहा शहादत के बाद पीएम मोदी ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. इसके बाद से ही भारत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला है. अमित शाह ने कहा पीएम मोदी के एक्शन के बाद दुनिया भर के आतंकवादियों को संदेश गया कि भारत की सीमा और सेना के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते.

सुषमा स्वराज का विशेष स्मरण: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को विशेष रूप से याद किया. बता दें कि, आज स्वर्गीय सुषमा स्वराज की जयंती भी है. स्वराज का जन्म 14 फरवरी 1952 को अंबाला में हुआ था.

बता दें, 28 जनवरी को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में नेशनल गेम्स का आगाज हुआ था. पीएम मोदी ने देहरादून में नेशनल गेम्स का शुभारंभ किया था. उत्तराखंड के अलग अलग स्थानों में नेशनल गेम्स 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित हुये. नेशनल गेम्स में 34 खेलों का आयोजन किया गया. जिसमें देशभर के 10 हजार के करीब खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. आज 18 दिन बाद उत्तराखंड के हल्द्वानी में नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी हुई.

क्लोजिंग सेरेमनी में धामी कैबिनेट, कई नेता मौजूद: 38वें नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी शुरू में धामी कैबिनेट की दिग्गज भी पहुंचे हैं. क्लोजिंग सेरेमनी में धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, सौरभ बहुगुणा, रेखा आर्य पहुंची हैं. इसके साथ ही बीजेपी के सांसद भी 38वें नेशनल गेम्स की क्लोजिंग सेरेमनी में पहुंचे.

RELATED ARTICLES
- Download App -spot_img

Most Popular