Thursday, April 24, 2025
Homeस्पोर्ट्सRohit Sharma बने टेस्‍ट टीम के नए कप्‍तान, रहाणे-पुजारा की छुट्टी

Rohit Sharma बने टेस्‍ट टीम के नए कप्‍तान, रहाणे-पुजारा की छुट्टी

दिल्ली: चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई है, साथ ही जसप्रीत बुमराह को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। टेस्ट टीम में से अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, इशांत शर्मा, ऋद्धिमान साहा को बाहर कर दिया गया है। टेस्ट टीम में एक नए चेहरे की एंट्री हुई है और ये खिलाड़ी है सौरभ कुमार।

 

श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से होग। पहला मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा तो वहीं दूसरा मैच 26 और तीसरा मैच 27 फरवरी को। T20I मैच लखनऊ और धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। पहला मैच मोहाली में चार से आठ मार्च के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच बेंगलुरू में खेला जाएगा जो डे-नाइट टेस्ट मैच होगा।

टी20 सीरीज में पंत-विराट को आराम

इसके अलावा विराट कोहली और ऋषभ पंत को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 से पहले ही बायो-बबल छोड़ने का फैसला कर लिया था। लगातार समय से क्रिकेट खेल रहे इन दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने रेस्ट दिया है।

रहाणे और पुजारा को हटाने पर बोले चेतन शर्मा

रहाणे और पुजारा को हटाने को लेकर चेतन ने कहा, “चयन समिति ने सोच समझकर ये फैसला लिया है। हमने दोनों से बात की है। इन दोनों को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए बाहर किया गया है। उनके लिए दरवाजे पुरी तरह से खुले हैं। वह रणजी ट्रॉफी में खेलकर वापसी कर सकते हैं।”

रहाणे और पुजारा के अलावा इशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा को भी टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है। साहा की जगह केएस भरत को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। भरत न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में साहा के स्थान पर आए थे। उन्हें तब से पंत के बैकअप के तौर पर देखा जा रहा था।

भारतीय टी20 टीम:

रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई , कुलदीप यादव और अवेश खान

भारतीय टेस्ट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (वाइस कैप्टन), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और सौरभ कुमार।

यह भी पढ़े: Punjab Election: चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी CM चन्नी करते रहे प्रचार, मुख्यमंत्री के खिलाफ केस दर्ज

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular