दिल्ली: कोलंबो में होने वाले आज के टी20(T20) मैच को सस्पेंड कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी मंगलवार को दूसरा टी20 मैच खेला जाना था। फिलहाल टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी आइसोलेशन में हैं। आज सभी खिलाड़ियों का RTPCR टेस्ट किया जा रहा है। तीन मैचों की टी 20 (T20) सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। उसने पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 38 रनों से हराया था। क्रुणाल ने इस मैच में सिर्फ दो ओवर गेंदबाजी की थी और 16 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। इसके अलावा बल्लेबाजी में नाबाद 3 रन बनाए थे।
भारतीय टीम ने इससे पहले वनडे सीरीज पर भी कब्जा किया था। शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी। बता दें कि नियमित कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर है। ऐसे में शिखर धवन की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ खेलने के लिए भेजा गया है।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: भारी बारिश के कारण क्षेत्र में हुए नुकसान का निरीक्षण करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी