Tokyo Olympics: तीन मुकाबले हारने के बाद महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास क्वार्टर फाइनल में दी ऑस्ट्रेलिया को मात

दिल्ली: भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में इतिहास रच दिया। क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी। इस जीत के साथ भारतीय महिला हॉकी सेमीफाइनल में पहंच गई। ओलंपिक इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब भारत की महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला अर्जेंटीना होगा।

 

टीम इंडिया के लिए यह जीत बेहद खास है। क्योंकि भारतीय महिला हॉकी की टीम की शुरुआत टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में ठीक नहीं हुई और उसे तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन रानी रामपाल की अगुवाई वाली टीम ने हार नहीं मानी और शानदार तरीके से एक के बाद एक मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: शिक्षा विभाग ने जारी की SOP कक्षा 9वीं से 12वीं के लिए 2 अगस्त से खुलेंगे स्कूल