Tokyo Olympics: मीराबाई भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली पहली ओलंपियन बनी, देश का पहला मेडल

दिल्ली: भारतीय वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत को पहला मेडल दिला दिया है। उन्होंने शनिवार को वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने 49 किग्रा वर्ग में यह मेडल जीता।

यह भारतीय वेटलिफ्टिंग इतिहास में ओलंपिक में भारत का दूसरा पदक है। भारत ने इससे पहले सिडनी ओलंपिक (2000) में वेटलिफ्टिंग में पदक जीता था। यह पदक कर्णम मल्लेश्वरी ने दिलाया था। मीराबाई चानू पहली भारतीय वेटलिफ्टर हैं जिन्होंने ओलंपिक (Tokyo Olympics) में सिल्वर मेडल जीतने का कारनामा किया है।

News  Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े: https://Haridwar: गुरु पूर्णिमा के स्नान पर्व को लेकर आज हरिद्वार बॉर्डर पर सख्ती