Thursday, November 21, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeदेश/विदेशTokyo Olympics का उद्घाटन समारोह आज, मनप्रीत-मैरी कॉम होंगे भारतीय ध्वजवाहक

Tokyo Olympics का उद्घाटन समारोह आज, मनप्रीत-मैरी कॉम होंगे भारतीय ध्वजवाहक

दिल्ली: ओलंपिक (Tokyo Olympics) के आयोजन की आखिरकार घड़ी आ ही गई है। अमूमन ओलंपिक का उद्घाटन समारोह खिलाड़ियों के लिए बड़ी यादगार होता है। इसमें हर कोई शिरकत करना चाहता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। सभी देशों ने समारोह में कोरोना के चलते खिलाड़ियों की संख्या सीमित कर दी है। वहीं कुछ देशों ने अपने खिलाड़ियों को नहीं भेजने का फैसला किया है। यह एक ऐसा समारोह होगा जिसमें न तो ज्यादा भीड़ होगी और खिलाड़ियों के मुंह पर मास्क होगा। भारतीय दल भी छोटा रहेगा।

हॉकी कप्तान मनप्रीत सिंह और छह बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम भारतीय दल के ध्वजवाहक होंगे तो उनके साथ 18 खिलाड़ी और छह अधिकारी होंगे। मार्च पास्ट में टीमें जापानी शब्दावली के क्रमानुसार उतरेंगी। ऐसे में स्टेडियम में प्रवेश करने वाले भारतीय दल का नंबर 21वां होगा। मार्च पास्ट में भारतीय दल के मुखिया (चेफ डि मिशन) पूर्व केंद्रीय मंत्री बीपी बैश्या, डिप्टी चेफ डि मिशन डॉ. प्रेम वर्मा, टीम डॉक्टर अरुण मैथ्यु, टेबल टेनिस मैनेजर एमपी सिंह, बॉक्सिंग कोच अली कमर और जिम्नास्टिक कोच लखन शर्मा भी शामिल होंगे। (Tokyo Olympics) मार्च पास्ट में ध्वजवाहक मनप्रीत सिंह, मैरीकॉम के अलावा दल में मनिका, शरत कमल, जी साथियन, सुतीर्था मुखर्जी (टेबल टेनिस), केसी गणपति, वरुण अशोक, विष्णु सरवणन, नेत्रा कुमानन (सेलिंग) भवानी देवी (फेंसिंग), प्रणीति नायक (जिम्नास्टिक), साजन प्रकाश (तैराकी), सिमरनजीत कौर, लवलीना, पूजा रानी, अमित पंघाल, मनीष कौशिक, आशीष कुमार, सतीश कुमार (बॉक्सिंग) शामिल होंगे। इनमें हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें समारोह के अगले दिन मुकाबला खेलना है।

News  Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े:  CM पुष्कर सिंह धामी ने सहस्त्रधारा हेलीपेड पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular