दिल्ली: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला सिेंगल्स के क्वार्टर फाइऩल में जगह बना ली। 29 जुलाई (गुरुवार) को खेले गए अंतिम 16 के मुकाबले में उन्होंने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट को 2-0 से पटखनी दी। सिंधु ने यह मुकाबला 21-15, 21-13 से अपने नाम किया। अब क्वार्टर फाइनल में सिंधु का मुकाबला जापान की अकाने यामागुची से होगा। अंतिम 16 के मुकाबले में सिंधु ने अपनी प्रतिद्वंदी मिया को 41 मिनट में चित किया।
𝗦𝗛𝗘 𝗗𝗜𝗗 𝗜𝗧 🔥
Reigning world champion @Pvsindhu1 puts up a stellar performance in pre quarters to beat 🇩🇰’s M Blichfeldt 21-15, 21-13 and enters quarter finals of @Tokyo2020 💪🏻#SmashfortheGlory#badminton#Tokyo2020#Cheer4India#TeamIndia pic.twitter.com/aUWy0GX7YQ
— BAI Media (@BAI_Media) July 29, 2021
सिंधु ने खेल की शुरुआत से ही मिया ब्लिचफेल्ट पर दबाव बना लिया। (Tokyo Olympics) पहले गेम में उन्होंने शानदार खेल दिखाते हुए 11-6 की बढ़त बनाई। इस दौरान डेनमार्क की खिलाड़ी ने भी वापसी की और अंतर कम किया। पहले गेम में सिंधु ने शानदार खेल जारी रखते हुए लगातार पांच अंक हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया। सिंधु ने पहला गेम 22 मिनट में 21-15 से जीता।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: अनियंत्रित कार नदी में गिरी, SDRF ने नदी से शव को किया बरामद