उड़ीसा: अंडर-17 वुमन वर्ल्ड फुटबॉल चैंपियनशिप का काउन्ट्डाउन शुरू हो गया है, अब से कुछ घंटों बाद प्रतियोगिता का भव्य आगाज उड़ीसा के कलिंग स्टेडियम में होगा। जहां अंडर-17 वुमन वर्ल्ड फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए स्टेडियम तैयार हो चुके हैं, वहीं खिलाड़ियों से लेकर फैंस भी पूरी तैयारी में हैं। 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक खेले जाने वाले इस महिला फुटबॉल चैंपियनशिप का पहली बार भारत मेजबान बना है। कॉम्पिटिशन में भारत समेत 16 टीमों के बीच कुल 32 मैच खेले जायेंगे। भारतीय टीम 11 अक्टूबर को यूएसए के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने की सपोर्ट की अपील
खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किक ऑफ द ड्रीम अभियान में शामिल होने के लिए कानून मंत्री किरेन रिजिजू, ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और एथलीट नीरज चोपड़ा और एक्टर अजय देवगन को नॉमिनेट किया है। दरअसल, इस अभियान के जरिए से फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में भाग ले रहीं भारतीय खिलाड़ियों को इनकरेज किया जायेगा और उनके लिए समर्थन जुटाया जाएगा।
पहली बार मेजबान बना भारत
दो साल पर होने वाले इस प्रतियोगिता का सातवां सत्र भारत में होने जा रहा है, जो देश में आयोजित की जाने वाली पहली फीफा महिला प्रतियोगिता होगी। इसके लिए उड़ीसा के कलिंग स्टेडियम में सारी अग्रिम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस महिला वर्ल्ड कप में भारत समेत 16 टीमें शामिल होंगी। प्रतियोगिता का मेजबान होने के कारण भारतीय टीम को क्वालीफाई करने की जरूरत नहीं पड़ी। दरअसल, इससे पहले 2017 में परूषों के फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने का अवसर मिला था। यह पहला मौका था, जब भारत किसी फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा था। इस टूर्नामेंट में दुनिया की 24 टीमें वर्ल्ड कप के खिताब के लिए एक दूसरे से भिड़ी थीं।
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को 10 करोड़ की वित्तीय सहायता
केंद्र सरकार ने देश में फुटबॉल को बढ़ावा देने और इस प्रतियोगिता के भव्य आयोजन के लिए वित्तीय सहायता कर रही है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को खेल के रखरखाव, स्टेडियम की शक्ति, ऊर्जा और केबलिंग, स्टेडियम और प्रशिक्षण साइट ब्रांडिंग आदि के लिए 10 करोड़ की सहायता राष्ट्रीय खेल संघों (एनएसएफ) को सहायता योजना के लिए बजटीय आवंटन से दी गई है।
कुल 16 टीमें लेंगी भाग
इस बार के अंडर-17 वुमन वर्ल्ड फुटबॉल चैंपियनशिप में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें कुल 32 मैच खेले जाएंगे। देश में 11 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक अंडर 17 वूमन वर्ल्ड फुटबॉल कप का आयोजन तीन शहरों में होगा, जिनमें नवी मुंबई, गोवा और भुवनेश्वर शामिल हैं। फीफा द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार पहले दिन चार मैच होंगे। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में भारत 11 अक्टूबर को यूएसए के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इसके बाद भारतीय टीम 14 अक्टूबर को मोरक्को और 17 अक्टूबर को ब्राजील का सामना करेगी। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले 26 अक्टूबर को गोवा में होंगे। वहीं फाइनल मैच 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में खेला जाएगा।
फुटबॉल के खेल को देशभर में मिलेगा बढ़ावा
इससे फुटबॉल में रुचि रखने वाली महिला खिलाड़ियों को मदद मिलने के साथ ही साथ फुटबॉल के खेल को देशभर में बढ़ावा मिलेगा। महिलाओं की टीम या महिला खिलाड़ियों ने बहुत सारे खेलों में शानदार प्रदर्शन किया है। इस बार का खेलो इंडिया यूथ गेम इसका बड़ा उदाहरण रहा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जो ग्यारह नेशनल रिकॉर्ड टूटे उनमें सभी महिलाएं थी। ऐसे में कहा जा सकता है कि महिलाओं ने खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिससे देश का नाम रोशन हुआ है।
खिलाड़ियों को मिलता रहा है पीएम मोदी का साथ
केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने यह भी बताया कि पीएम मोदी ने लगातार खिलाड़ियों का बड़े टूर्नामेंट खेलने से पहले मनोबल बढ़ाने का कार्य किया है। साथ ही उनके वापस लौटने पर उनकी पीठ थपथपाने का कार्य किया है। दरअसल, पीएम मोदी देश में खेल भावना के विकास के लिए हमेशा प्रयास करते रहते हैं।
यह भी पढ़े: CM योगी आदित्यनाथ ने मुलायम सिंह यादव को सैफई जाकर दी श्रद्धांजलि