खेल मंत्री : उत्तराखंड में 15 सितंबर से शुरू होगा खेल महाकुंभ, दिए निर्देश

देहरादून: उत्तराखंड के खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने प्रदेश में 15 सितंबर से खेल महाकुंभ आयोजित कराने के निर्देश दिए हैं। खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के सहयोग से क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। यह सम्मान उन खिलाड़ियों को दिया जाएगा, जिन्होंने BCCI द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है।

खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने शनिवार को खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने खेल विभाग को जनजातीय खिलाड़ियों के उत्साहवर्द्धन के लिए ऊधमसिंह नगर में जनजातीय खेल महोत्सव का आयोजन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके तहत राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। जिसमें राज्य की सभी जनजातीय समूहों की टीमों को आमंत्रित किया जाए। उन्होंने बालक व बालिकाओं की राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े:  CM पुष्कर सिंह धामी ने किया जल -जीवन यात्रा का फ्लैग ऑफ