Thursday, April 24, 2025
Homeट्रेंडिंग2022 Maruti Suzuki Baleno फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, 6.35 लाख रुपये है...

2022 Maruti Suzuki Baleno फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, 6.35 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

दिल्ली: मारुति सुजुकी (Maruti suzuki) ने अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो की New BALENO फेसलिफ्ट मॉडल (2022 Maruti suzuki Baleno) को आज लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 6.35 लाख रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत में पेश किया है। कार के टॉप वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये है। मारुति ने कार इस को पूरी तरह से अपग्रेड किया है। कार का लुक और फीचर्स बिलकुल नए अंदाज में है। कार की बुकिंग 11 हजार रुपये में पहले से ही ओपन है।

इस कार में कई लेटेस्ट और खास फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे फीचर्स तो इस सेगमेंट में पहली बार नजर आए है, जिसके बारे में कंपनी पहले भी जानकारी दे चुकी थी और वह फीचर्स हेड्सअप डिस्प्ले का है। इस बार कंपनी ने पिछले वर्जन की तुलना में ज्यादा स्पेस और आकर्षक केबिन दिया है। इस कार में 360 व्यू कैमरा (360 View Camera) भी दिया गया है। साथ ही यह कार 6 एयरबैग्स (6 Air Bags car) के साथ आई है। इसमें एबीएस के साथ ईबीडी भी मिलेगा।

नयी मारुति सुजुकी बलेनो का मुकाबला हुंडई आई 20, होंडा जैज़, टाटा अल्ट्रोज से होगा। बेलेनो को कंपनी नेक्सा रिटेल की मदद से बेचेगी, जिसे खास तौर से प्रीमियम सेगमेंट की कार को बेचने के लिए तैयार किया गया है। इस पर मारुति सुजुकी सिआज, इग्निस, एक्सएल 6 जैसी कारों को बेचा जाता है।

2022 मारुति सुजुकी बलेनो का डिजाइन

2022 मारुति सुजुकी बलेनो के बदलावों की बात करें तो यह नई कार न्यू डिजाइन और टेक फीचर्स के साथ आती हैं। न्यू वर्जन में नया फ्रंट फेस दिया गया है, जो न्यू ग्रिल और सिआज से प्रेरित एलईडी हैडलैंप दिए गए हैं। इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स का इस्तेमाल किया गया है।

2022 मारुति सुजुकी बलेनो बंपर और लाइट

फ्रंट बंपर को सामने की तरफ से थोड़ा अधिक आकर्षक बनाया गया है। अन्य डिजाइनों की बात करें तो इसमें 10 स्पोक एलॉय व्हील्स, न्यू एलईडी रैपअराउंट टेल लाइट्स और बैक बंपर को अपडेट किया गया है।

2022 मारुति सुजुकी बलेनो की खूबियां

न्यू मारुति सुजुकी बलेनो को छह नए कलर विकल्प में उपलब्ध कराया गया है, जिसमें नेक्सा ब्लू, पर्ल आर्कटिक व्हाइट, स्प्लेंडिड सिल्वर ऑप्यूलेंट रेड और ग्रे कलर मौजूद हैं। केबिन के बारे में बात करें तो इसमें 9 इंच का एचडी डिजिटल एचडी टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है, जो स्मार्ट प्ले प्रो प्लस के साथ आता है। इस सेगमेंट में पहली बार हेड्सअप डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है।

2022 मारुति सुजुकी बलेनो का इंजन

इस कार को पावर देने के लिए 1.2 लीटर का डुअल जेट पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो ऑनगोइंग मॉडल में भी मिलता है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। यह इंजन 89 पीएस की पावर और 113 एनएम पीक टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है। इस कार में एजीएस गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया गया है।

सब्सक्रिप्शन पर भी कार उपलब्ध

मारुति सुजुकी ने नई बलेनो (2022 Maruti Suzuki BALENO) को सब्सक्रिप्शन पर भी उपलब्ध कराने का ऐलान किया है। इसके लिए कस्टमर 13,999 रुपये की शुरुआती फीस पर ले सकते हैं। इसमें कार की कीमत, रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोड साइड असिस्टेंस शामिल हैं।

यह भी पढ़े: https://UP Election: PM मोदी ने वंशवाद की राजनीति की आलोचना की कहा, यूपीइट्स के विकास ने भारत के विकास को गति दी

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular