अफगानिस्तान की पहली महिला मेयर जरीफा गफरी ने कहा: ‘मैं इंतजार कर रही हूं कि तालिबान मेरे जैसे लोगों के लिए आए और मुझे मार डाले’

अफगानिस्तान :  27 साल की जरीफा गफरी ने 2018 में मेयर बनने पर इतिहास रच दिया था।  तीन हफ्ते पहले उसे उम्मीद थी कि उसका और उसके देश का भविष्य होगा। जैसे ही तालिबान अफगानिस्तान की राजधानी में आगे बढ़ा, कल उसने अपने काबुल अपार्टमेंट से कहा: “मैं यहाँ बैठी हूँ उनके आने का इंतज़ार कर रही हूँ। मेरी या मेरे परिवार की मदद करने वाला कोई नहीं है। मैं बस उनके और अपने पति के साथ बैठी हूं। और वे मेरे जैसे लोगों के लिए आएंगे और मुझे मार डालेंगे। मैं अपने परिवार को नहीं छोड़ सकती । और वैसे भी, मैं कहाँ जाउंगी ?”

 

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े:  गठिया: लक्षण और लक्षण जिन पर ध्यान दिया जाना चाहिए, उपचार और बचाव के उपाय