दिल्ली: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एटीएम (ATM) हैक (Hacking) कर पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम वसीम है जो पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर है। वसीम को एटीएम की टेक्निकल और इसे ऑपरेट करने में महारत हासिल है। इसी वजह से ये सिर्फ एक इलेक्ट्रॉनिक प्लग और 2 रिमोट की मदद से चुटकियों में एटीएम हैक कर लेता था। पुलिस ने इसके पास से 8 एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, 680 एटीएम लोकेशन चार्ट और एटीएम हैकिंग में इस्तेमाल आना वाले इलेक्ट्रॉनिक प्लग भी बरामद किया है।
कैसे करते थे एटीएम हैकिंग ?
पुलिस के मुताबिक यह गैंग ऐसे एटीएम (ATM) को टारगेट करता था जिनके बाहर सिक्योरिटी गार्ड नहीं होते थे। इन्होंने रेकी करके उन एटीएम की लिस्ट भी बनाई हुई थी जिनमे सिक्युरिटी गार्ड नही होते थे। आरोपी पहले एटीएम मशीन की पावर सप्लाई बंद कर देते थे और फिर अपने इलेक्ट्रिक प्लग और स्क्रू डिवाइस की मदद से पावर देते थे। जिससे एटीएम मशीन इनके कंट्रोल में आ जाती था और फिर ये एटीएम से पैसा निकालकर फरार हो जाते थे।
यह भी पढ़े: BJP सांसद वरुण गांधी ने भर्ती को लेकर अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल