दिल्ली: ट्विटर (Twitter) और केंद्र सरकार के बीच नए आईटी नियमों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है, हालांकि अब केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा है कि ट्विटर ने नए आईटी नियमों का पालन कर रहा है और उसने नए नियम के तहत मुख्य अनुपालन अधिकारी, रेजिडेंट शिकायत अधिकारी और नोडल संपर्क अधिकारी को नियुक्त किया है। केंद्र सरकार के इस बयान के बाद कोर्ट ने हलफनामा मांगा है जिस पर केंद्र सरकार ने कुछ समय की मांग की है। अब इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में पांच अक्टूबर को होगी।
वहीं कोर्ट में ट्विटर ने बताया कि नए आईटी नियमों के तहत नियुक्त किए गए सभी अधिकारी सीधा अमेरिका में ट्विटर के हेडऑफिस को रिपोर्ट करेंगे। बता दें कि पिछले सप्ताह ही ट्विटर ने इन पदों पर स्थायी नियुक्तियां की हैं जो नए नियमों के तहत अनिवार्य हैं। विनय प्रकाश को मुख्य अनुपालन और शिकायत अधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि शाहीन कोमाथ को नोडल संपर्क व्यक्ति के रूप में नियुक्त किया गया है। बता दें कि शाहीन कोमाथ इससे पहले बाइटडांस कार्यकारी अधिकारी के पद पर थे।
इससे पहले कोर्ट में केंद्र सरकार ने अपने हलफनामे में कहा था कि ट्विटर (Twitter) भारत के नए आईटी नियमों का पालन करने में असफल रहा है। दरअसल ट्विटर ने इन पदों पर अंतरिम नियुक्तियां की थीं और कोर्ट से बताया था कि ये नियुक्तियां थर्ड पार्टी कॉन्ट्रैक्टर के जरिए हुई हैं।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: Tokyo Olympics: मेडल जीतने वाले सभी भारतीय एथलिट को शाओमी गिफ्ट करेगी अपना सबसे महंगा स्मार्टफोन