Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeट्रेंडिंगIncome Tax: 6.2 करोड़ ITR हुए फाइल ई-फाइलिंग के नए पोर्टल पर,...

Income Tax: 6.2 करोड़ ITR हुए फाइल ई-फाइलिंग के नए पोर्टल पर, कितने ऑडिट रिपोर्ट हुए जमा जानें

दिल्ली: इनकम टैक्स (Income Tax) डिपार्टमेंट के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर पिछले साल जून से 6.2 करोड़ से ज्यादा आयकर रिटर्न (ITR) और करीब 21 लाख कर ऑडिट रिपोर्ट भरे गए हैं। पीटीआई की खबर के अनुसार, विभाग ने कहा कि आयकर विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर 10 फरवरी, 2022 तक करीब 21 लाख बड़े कर ऑडिट रिपोर्ट (TAR) भरे गए हैं। नया आयकर पोर्टल 7 जून, 2021 को शुरू हुआ था।

 

कौन से फॉर्म कितने

असेसमेंट ईयर 2021-22 के लिए जमा कुल 6.2 करोड़ आयकर रिटर्न में से 48 प्रतिशत आईटीआर-1 (2.97 करोड़), नौ प्रतिशत आईटीआर-2 (56 लाख), 13 प्रतिशत आईटीआर-3 (83 लाख) और 27 लाख आईटीआर-4 (1.66 करोड़), आईटीआर-5 (11.3 लाख), आईटीआर-6 (5.2 लाख) और आईटीआर-7 (1.41 लाख करोड़) थे।

रिटर्न की आखिरी तारीख

सरकार ने जनवरी में वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कंपनियों के मामले में आयकर रिटर्न जमा करने की आखिरी तारीख 15 मार्च तक के लिए बढ़ा दी थी। वहीं 2020-21 के लिये कर ऑडिट रिपोर्ट और ‘ट्रांसफर प्राइसिंग ऑडिट रिपोर्ट’ जमा करने की समयसीमा 15 फरवरी है।

करदाता के लिए दो ई-मेल आईडी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने किसी भी करदाता को हुई किसी परेशानी या शिकायत के लिए दो ई-मेल आईडी उपलब्ध कराए हैं:
ITR.helpdesk@incometax.gov.in
TAR.helpdesk@incometax.gov.in
करदाता अपनी बात इन ई-मेल आईडी पर रख सकते हैं। डिपार्टमेंट करदाताओं को एसएमएस, ईमेल और ट्विटर के जरिए आखिरी तारीख से पहले रिटर्न फाइल करने की सलाह दे रहा है।

यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular