Thursday, November 21, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeट्रेंडिंगअब WhatsApp पर चैटिंग का मजा होगा दोगुना, जारी हुआ टेक्स्ट एडिटिंग...

अब WhatsApp पर चैटिंग का मजा होगा दोगुना, जारी हुआ टेक्स्ट एडिटिंग फीचर, जाने कैसे करेगा काम

नई दिल्ली: व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स को नई सुविधाएं और नए फीचर्स देने के लिए लगातार कई तरह के बदलाव कर रहा है। इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप ने टेक्स्ट एडिटिंग फीचर को जारी कर दिया है। इस फीचर को पहले एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर टेस्ट किया जा रहा था। हालांकि, फिलहाल यह फीचर केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। जल्द ही इसे आईओएस के लिए भी जारी किया जा सकता है। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कथित तौर पर एडिट मैसेज फीचर पर भी काम कर रहा है। व्हाट्सएप (WhatsApp) अपडेट ट्रैकर WABetaInfo ने अपनी पोस्ट में कहा कि व्हाट्सएप के नए क्रिएटिव टूल, यूजर्स को नए फीचर के साथ पेश किए गए नए टूल और फोंट का उपयोग करके फोटो,वीडियो और जीआईएफ को एडिटिंग करने की सुविधा देगा। टेक्स्ट एडिटर अब एंड्रॉइड 2.23.7.17 अपडेट के साथ चुनिंदा बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है। यानी इस फीचर की मदद से यूजर्स फोटो, वीडियो, GIF फाइल में भी फॉन्ट एड कर सकेंगे और उसे अपनी मर्जी से एडिट भी कर सकेंगे।

इस फीचर की मदद से कीबोर्ड पर उपलब्ध विकल्पों को टैप करके फोंट को सिलेक्ट करना काफी आसान हो जाएगा। वहीं यूजर्स को टेक्स्ट का एलाइनमेंट बदलने के साथ-साथ फोटो, वीडियो और जीआईएफ के अंदर टेक्स्ट को एड करने की सुविधा भी मिलेगी। इसके अतिरिक्त, यूजर्स टेक्स्ट का बैकग्राउंड कलर भी बदल सकेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि कैलिस्टोगा, कूरियर प्राइम, डैमियन, एक्सो 2 और मॉर्निंग ब्रीज उन नए फॉन्ट में से हैं, जिन्हें बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध कराया गया है।

यह भी पढ़े: DM ने अस्पताल पहुंचकर मसूरी बस दुर्घटना के घायलों का हाल-चाल जाना

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular