देहरादून: जिन लोगों का पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अकाउंट है उनके लिए ये खबर फायदेमंद है. बैंक पीएनबी अकाउंट होल्डर्स को डेबिट कार्ड (Debit Card) पर 2 लाख रुपये का फायदा दे रहा है. इस बात की जानकारी बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी है। बैंक अपने कस्टमर्स के लिए ढ़ेर सारे फायदे लेकर आया है। PNB Rupay Platinum Debit Card पर बैंक अपने ग्राहकों को फायदा देगा।
Already waiting for the weekend? RuPay Platinum Debit Card is packed with fun benefits! Don’t forget to unlock your offers 🎁#debitcard #offers #weekendspecial @RuPay_npci pic.twitter.com/fFl92edpzQ
— Punjab National Bank (@pnbindia) August 3, 2021
दरअसल PNB ने ट्वीट कर जानकारी साझा कि है. (Benefits of RuPay Platinum Debit Card) बैंक ने बताया कि, ‘क्या आप भी वीकेंड का इंतजार कर रहे हैं? RuPay Platinum Debit Card में आपको कई फायदे मिलते हैं। तो आप तुरंत इस ऑफर और इस कार्ड का लाभ उठाएं। ‘
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।