पंचतत्व में विलीन हुए सिद्धार्थ शुक्ला, अंतिम दर्शन को उमड़ा चाहने वालों का जनसैलाब

मुंबई: सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को 40 साल के उम्र में निधन हो गया। वो टीवी के जाने माने अभिनेता थे। एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है। उनके यूं अचानक चले जाने से फैंस और उनके करीबियों को झटका लगा है।
सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। उनके चाहने वालों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी। हर कोई उनके जाने से मायूस दिखा। उनकी माँ , बहनों गमगीन है तो वही उनकी दोस्त शहनाज़ गिल पूरी तरह से टूट चुकी है। शमशाम घाट पर सिद्धार्थ शुक्ला को अंतिम विदाई देने पहुंची शहनाज़ ने सिद्धार्थ को कई बार आवाज़ लगाई और फुट फुट कर रोने लगी। उनके भाई शहबाज़ ने उन्हें संभाला।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।  

यह भी पढ़े: CM ने किया ‘‘बीज बम अभियान’’ तथा ‘‘गढ़ भोज’’ अभियान पुस्तकों का लोकार्पण