Thursday, November 21, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeट्रेंडिंगSpicejet फ्लाइट का फटा टायर, बाल-बाल बचे यात्री

Spicejet फ्लाइट का फटा टायर, बाल-बाल बचे यात्री

नई दिल्ली: मंगलवार को स्पाइसजेट ( SpiceJet) की एक फ्लाइट बड़ी दुर्घटना से उस समय बाल-बाल बच गई जब फ्लाइट की टायर फटने के बावजूद सुरक्षित लैंडिंग की गई। दुबई से कोच्चि की ओर आ रही एक स्पाइस जेट की फ्लाइट का लैंडिंग के वक्त टायर फट गया। एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा है कि हादसे टल गया और सभी यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग की गई। जांच में पता चला है कि टायर में 2 टाइप का बर्स्ट हुआ है।

स्पाइसजेट ( SpiceJet) के प्रवक्ता ने बताया कि 4 जुलाई को स्पाइस जेट बोइंग 737 की फ्लाइट SG-17 दुबई से कोच्चि के लिए आ रही थी। उड़ाने के दौरान जब फ्लाइट को घुमाया गया तो उसमें दो नंबर टायर फटा हुआ पाया गया। हालांकि फ्लाइट के उड़ान के दौरान और उड़ान के बाद सभी सेफ्टी पैरामीटर्स को चेक किया जिसके बाद इस बात की पुष्टि की गई कि सभी पैरामीटर सामान्य हैं। इसी वजह से फ्लाइट की सेफ लैंडिंग की जा सकी।

यह भी पढ़े: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, SDM स्तर के 218 PCS अधिकारी हुए इधर से उधर

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular