Wednesday, April 23, 2025
Homeट्रेंडिंगसिंगर KK की मौत को लेकर बढ़ा सस्पेंस, पुलिस ने दर्ज किया...

सिंगर KK की मौत को लेकर बढ़ा सस्पेंस, पुलिस ने दर्ज किया अप्राकृतिक मौत का मामला

दिल्ली: कोलकाता में सिंगर केके (KK) की मौत को लेकर सस्पेंस बढ़ गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उनके माथे और होठों पर चोट के निशान मिले हैं। इसके बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत (Unnatural Death) का मामला दर्ज किया है। पुलिस केके की मौत के मामले में आयोजकों और होटल स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। गुरुदास महाविद्यालय में कार्यक्रम किया गया था और इस फेस्ट का नाम दिया गया था- उत्कर्ष 2022। नजरूल मंच में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इधर, सिंगर केके का परिवार कोलकाता आ पहुंचा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KK (@kk_live_now)


उनका शव इस वक्त सीएमआरआई अस्पताल में रखा गया है। यहां से उनका पार्थिव शरीर एसएसकेएम अस्पताल ले जाया जाएगा। दूसरी तरफ, न्यू मार्केट थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। सिंगर केके (KK) की मौत पर सवाल खड़े हो रहे है। बंगाल बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य सरकार पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था वो सही नहीं है उसकी जाँच होनी चाहिए। दिलीप घोष ने आगे कहा कि किस तरह से यह बिना एसी के और इतनी भीड़ में काम करना पड़ा। उन्होंने कहा कि भीड़ कैपिसिटी से कहीं ज़्यादा थी और एसी बंद था। पता नहीं इसी कारण उनकी तबीयत बिगड़ी या नहीं ये पता नहीं है, लोगों में एक्साइटमेंट होता है।

यह भी पढ़े: आज का पंचांग व दैनिक राशिफल News Trendz पर: एस्ट्रो राजीव अग्रवाल के साथ

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular