दिल्ली: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सोमवार को एक दिलचस्प और हैरान कर देने वाली घटना घटित हुई। यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान बिना यात्रियों के ही दिल्ली पहुंच गया। विमान के यात्रियों ने जब इसकी सूचना एयरपोर्ट के अधिकारियों से दी। इसके बाद पता चला कि विमान 55 यात्रियों को छोड़कर उड़ चुका है। हालांकि, अब डीजीसीए (DGCA)ने इस मामले में विमानन कंपनी से पूरे मामले पर रिपोर्ट मांगी है।
ये विमान गो फर्स्ट विमानन कंपनी का था। इस विमान के 55 यात्री एयरपोर्ट पर उड़ान भरने के लिए तैयार थे, वो शटल बस में विमान में जाने के लिए इंतजार करते रह गए। इस घटना को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने गो फर्स्ट एयरलाइन से रिपोर्ट मांगी है। विमान के उड़ान भरने के बाद, 53 लोगों को दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट कर दिया गया। वहीं दो पैसेंजर्स ने रिफंड की मांग की है।
यह भी पढ़े: http://भारतीय सेना को उच्च तकनीक, स्वदेशी उपकरण प्राप्त करना – आत्मानिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम