MDDA के शमन कैम्प में 26 मामलों का निस्तारण, 2 करोड़ 75 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ

देहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी के निर्देशों के क्रम में आज प्राधिकरण सभागार में शमन कैम्प का आयोजन किया गया। शमन कैम्प में 26 मामलों का निस्तारण किया गया जिससे प्राधिकरण को 2 करोड़ 75 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्राधिकरण के संयुक्त सचिव रजा अब्बास, कुसुम चौहान के अलावा समस्त सहायक अभियंता व अवर अभियंता उपस्थित रहे। विदित हो कि आमजन की सहूलियत हेतु प्राधिकरण की से विगत दिनों से नियमित रूप से शमन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से लोग अपने नक्शों को शमन करा पा रहे हैं।

 

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री ने किया बागेश्वर उपचुनाव में बड़ी जीत का दावा