Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तराखंडUKSSC पेपर लीक मामला में 33 गिरफ्तार: PRD कर्मचारी ने नकल से...

UKSSC पेपर लीक मामला में 33 गिरफ्तार: PRD कर्मचारी ने नकल से अपनी पत्नी को दिलवा दी नौकरी

देहरादून: यूकेएसएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ उत्तराखंड ने यूकेएसएसएससी (UKSSSC) के पीआरडी (PRD) कर्मचारी संजय राणा पुत्र हयात सिंह राणा निवासी भीमतलाजिला चमोली को किया गिरफ्तार ।  अभियुक्त द्वारा पूर्व पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर अपने घर मे लखनऊ से लीक प्रश्न पत्र की फ़ोटो कॉपी करवाई गई एवं अपनी पत्नी को प्रश्न पत्र देकर चयनित करवाया गया ।  गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को अरेस्ट किया गया । अभियुक्त के कब्जे से फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू (CPU) बरामद हुआ है । अभियुक्त वर्ष 2014 से 2022 अप्रैल तक यूकेसीएसएससी (UKSSSC) में पीआरडी कर्मचारी नियुक्त था ।

 

यह भी पढ़े: https://‘मठों, गुरुकुलों के लिए समान नियम क्यों लागू नहीं होते’: AIMPLB ने यूपी के मदरसों के सर्वेक्षण पर भाजपा की खिंचाई की

 

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular