Wednesday, January 15, 2025
Homeउत्तराखंडDM सोनिका की अध्यक्षता में विजय दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक...

DM सोनिका की अध्यक्षता में विजय दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई

देहरादून: जिलाधिकारी (DM) सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में विजय दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों के प्रति आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीदों को सम्मान अर्पित करने हेतु 16 दिंसबर को विजय दिवस मनाया जाता है। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल गांधी पार्क में सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सैनिक कल्याण अधिकारी को आयोजन से संबंधित व्यवस्थाओं के साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सैनिक एवं वीर नारियों के आवागमन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

नगर निगम को सफाई व्यवस्था विद्युत विभाग को कार्यक्रम के दौरान र्निबाद विद्युत व्यवस्था, जल संस्थान को पेयजल, पुलिस को यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था चैक-चैबंद रखने के निर्देश दिए। तथा लोनिवि के अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर बनाए जा रहे मंच आदि व्यवस्थाओं को मानकों के अनुरूप जांचने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस.के बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, सहायक नगर अधिकारी नगर निगम जगदीश लाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सी.बी.एस बिष्ट, अधि0 अभि0 विद्युत गौरव सकलानी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े: BJP ने नगर निकाय चुनाव 2022 के उम्मीदवारों के चयन के लिए जिलास्तर पर स्क्रीनिंग कमेटी बनाने का लिया निर्णय

RELATED ARTICLES
- Advertisement -spot_imgspot_img
- Download App -spot_img

Most Popular