देहरादून कैंट से आप उम्मीदवार रविन्द्र आनंद ने भरा नामांकन

देहरादून: कैंट विधानसभा से आज रविन्द्र आनंद ने नामांकन भरा । इस बार आम आदमी पार्टी से कैंट विधानसभा क्षेत्र से रविन्द्र सिंह आनंद प्रत्याशी है। नामांकन के बाद बात करते हुए रविन्द्र आनंद ने कहा कि बीते 21 सालों में राज्य में भाजपा और कांग्रेस दोनो की सरकारें रही हैं लेकिन दोनों ही सरकारों ने राज्य के विकाश में कोई काम नही किया है । उन्होंने कहा कि कैंट विधानसभा में भी पिछले 20 सालों से ज्यादा एक ही पार्टी का प्रत्याशी रहा लेकिन कैंट क्षेत्र का कोई भी विकाश नही हो सका है। उन्होंने कहा कि अगर वो जीत कर आते हैं तो वह क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य और सड़कों के साथ रोजगार को लेकर कार्य करेंगे।

यह भी पढ़े: पूर्व गृह राज्यमंत्री RPN Singh का कांग्रेस से इस्तीफा, BJP के टिकट पर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव?