किसान विरोधी केन्द्र सरकार के खिलाफ 5 सिंतबर को किसान महापंचायत में किसानों के समर्थन में उतरेगी AAP

देहरादून: आम आदमी पार्टी (AAP) के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप विर्क, ने एक बयान जारी करते हुए आगामी 5 सितंबर को मुज्जफर नगर में किसानों द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ महापंचायत में आप कार्यकर्ताओं के समर्थन और उनके पहुंचने की बात कही । उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी का शुरू से किसानों को समर्थन है और इस महापंचायत में आप पार्टी के कार्यकर्ता वहां पहुंच कर इस महापंचायत में भी उनको पूर्ण समर्थन देंगे।

प्रताप विर्क ने कहा,आप पार्टी (AAP) किसानों की सच्ची हितैषी है और काले कानूनों को लेकर वो केंद्र सरकार के काले कृषि बिलों का विरोध करती है। उन्होंने कहा किसानों के आंदोलन को इतना लंबा समय बीत गया लेकिन केन्द्र सरकार अभी तक तीनों बिलों पर कोई भी निर्णय नहीं ले पाई है ।

उन्होंने आगे कहा कि, केन्द्र सरकार के अडियल रवैये से आज किसान सडकों पर दिन काटने को मजबूर हैं। कई किसान बॉर्डरों पर अपनी जान गंवा कर शहीद हो चुके हैं ,लेकिन केन्द्र में बैठी ये सरकार किसानों की लगातार अनदेखी कर रही है। केन्द्र सरकार देश के उद्यमियों के हाथों की कठपुतली बन चुकी है और ये किसानों को उनके ही खेत खलिहानों में गुलाम बनाने की पटकथा लिख चुकी है।

प्रताप विर्क ने दिल्ली बॉर्डर में किसानों के साथ घटनाओं और फिर हरियाणा में हुई घटना को निंदनीय बताते हुए कहा कि, बीजेपी किसान विरोधी सरकार है और हरियाणा के मुख्यमंत्री ने निहत्थे किसानों पर जो लाठियां बरसाई ,उसका किसान उन्हें मुंहतोड जवाब देंगे। उनके एक अधिकारी ने खुलेआम पुलिस को कहा था कि, जो भी किसान आगे आए उसकी जमकर पिटाई करो। ऐसी जनविरोधी और किसान विरोधी सरकार को देश कभी माफ नहीं करेगा।

News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।

यह भी पढ़े:  डेंगू-वायरल फीवर से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन, लोगो से की सावधानी बरतें की अपील