देहरादून: जमीन खरीदने के बाद दाखिल खारिज के कामों में इतनी मेहनत होती है कि इंसान झुंझला जाता है। मगर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। शहरी विकास निदेशालय इस सिस्टम को भी घऱ तक पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। मतलब आने वाले समय में घर बैठे ही दाखिल खारिज मिल जाया करेगा। शहरी विकास निदेशालय की तैयारियों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नगर निकायों से टीमें बुलाकर प्रशिक्षण दिया जाना भी शुरू हो गया है। सहायक निदेशक विनोद कुमार आर्य ने बताया कि सभी निकायों में ट्रेनिंग का काम पूरा कर जनता के लिए सेवा शुरू की जाएगी। एक-दो दिन में ट्रेनिंग पूरी होने वाली है।
जमीन खरीदने के बाद मालिक को दाखिल खारिज के लिए अह निकायों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। प्रदेश के किसी भी नगर निकाय में जमीन खरीदने पर आपको केवल शहरी विकास निदेशालय की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां पर ऑनलाइन आवेदन करने के बाद संबंधित निकाय की टीम इस जमीन की खरीद-फरोख्त का वेरिफिकेशन करेगी। इसके बाद जमीन खरीदने वाले को मोबाइल पर लिंक मिलेगा। जिसके द्वारा शुल्क भी ऑनलाइन जमा कर दिया जाएगा। खास बात ये है कि एक बार यह प्रक्रिया अपनाने वाला व्यक्ति 20 साल बाद भी दाखिल खारिज हासिल कर सकेगा। लिहाजा इस प्रक्रिया के शुरू होने से निकायों के चक्करों के साथ साथ दलालों को रुपए भी नहीं देने पडे़ंगे।
News Trendz आप सभी से अपील करता है कि कोरोना का टीका (Corona Vaccine) ज़रूर लगवाये, साथ ही कोविड नियमों का पालन अवश्य करे।
यह भी पढ़े: https://CM धामी ने लक्सर पहुंचकर किया कई योजनाओ का लोकार्पण – शिलान्यास